Mutual Fund क्या है ?

          म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) का अंग्रेजी शब्द ज्यादा प्रचलित है,लेकिन इसे हिंदी में  पारस्परिक निधि कहते हैं | म्यूच्यूअल फण्ड एक तरह से सामूहिक निवेश होता है| म्यूच्यूअल फण्ड को ज्यादातर लोग बहुत ही कठिन या पेचीदा समझते हैं |लेकिन आज इसे हम आसान भाषा में समझते हैं कि म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) क्या है |म्यूच्यूअल फंड एक तरह से अप्रत्यक्ष (Indirect)  तरीके से बांड ,शेयर मार्केट समेत  कई जगहों  पैसे निवेश करने  का रास्ता है |लेकिन मन में यह सवाल आता है कि जब बांड ,शेयर मार्केट में ही पैसा निवेश करना है तो सीधा क्यों नहीं अप्रत्यक्ष क्यों l इस सवाल का उत्तर पाने के लिए हमको समझना पड़ेगा कि इसका इसका प्रारूप क्या है म्युचुअल फंड कैसे बना है।म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड है जहां पर बहुत सारे लोग मिलकर के अपना सारा पैसा एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी में जमा  करते हैं और उस पैसे को अलग अलग तरीके से बांड ,शेयर मार्केट और कई जगहों पर  निवेश किया जाता हैं। 

Mutual Fund
Mutual Fund

 Mutual Fund को कौन मैनेज करता है


       Mutual Fund को मैनेज करने के लिए इसको सही तरीके से निवेश करने के लिए फण्ड मैनजेर नियुक्त किये जाते हैं जो कि एक्सपर्ट होते हैं, जिनको फण्ड को निवेश करने की समझ होती है , लेकिन ये उस फण्ड मनेजेर के  पिछले निवेशित इतिहास पर भी निर्भर करता है की वह कितना सफल रहा है | 

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund ) में किसे निवेश करना चाहिए


  • जिनके पास शेयर मार्केट का ज्ञान और समझ नहीं है |
  • जिनके पास रिस्क लेने की क्षमता नहीं है, क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना शेयर मार्किट में सीधा निवेश करने की तुलना में कम जोखिम भरा है |
  • जिनके पास शेयर मार्केट में सीधा निवेश करने के लिए उतना पैसा नहीं जितने की आवश्यकता है|

Mutual Fund में पैसा निवेश  क्यों करना चाहिय है –


  • आपके फंड को आपके बदले  एक फण्ड मनेजेर मैनेज करता है जिसको यह समझ  होती है कि पैसा कहां निवेश करना चाहिए|
  • Mutual Fund में आप महीने दर महीने किस्त के रूप में जमा करके आप निवेश कर सकते हैं एसआईपी (SIP)कहते हैं|
  • आप इसकी शुरुआत महीने के 500 या Rs. 1000 से भी कर सकते हैं |
  • आपके पास अगर इकट्ठे (एकमुश्त राशि) भी है जैसे- Rs.10000,20000,40000 तो उसको आप इकट्ठा भी जमा करके निवेश कर सकते हैं जिसे  एकमुश्त ( Lumpsum) कहते हैं | 
  • आपका पैसा किसी एक शेयर में ना लगाकर मैनेजर कई शेयर में या कई कंपनी के शेयर में निवेश करता है जिससे रिस्क की मात्रा कम हो जाती है और इसे ही हम डायवर्सिफिकेशन कहते हैं रिटर्न ज्यादा मिलने की संभावना हो जाती है या एक एवरेज रिटर्न अच्छा मिलता है |

 

म्यूच्यूअल फण्ड को कई प्रकार के फण्ड में बांटकर अलग अलग निवेश किया जाता है जिससे निवेशक अपने क्षमता अनुसार अपने पूंजी को निवेश करने में सरलता रहे |जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार निवेशक को चुनने में आसानी रहे |

फण्ड के प्रकार-

  • सूचकांक योजना (Index Fund)
  • इक्विटी फण्ड
  • डेब्ट फंड्स
  • हाइब्रिड फण्ड
  • लार्ज कैप & मिड कैप फण्ड (Large cap & Mid Cap Fund)
  • वैल्यू फण्ड (Value Fund )
  • ग्रोथ फण्ड (Growth Fund )
  • बैलेंस्ड फंड (Balanced Fund)

Mutual Fund से समबन्धित सवाल- (FAQ)

       प्रश्न -1 क्या म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund )में निवेश करना सुरक्षित है ?

उत्तर – म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)  में निवेश को लेकर यह कहना की यह पूरी तरह से सुरक्षित है तो यह गलत है , क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड बाज़ार से जुड़े हुए निवेश होते हैं | लेकिन यह कहना उचित है की बांड और शेयर मार्केट की तुलना में इसमें कम जोखिम है| जोखिम को कम करने के लिए इसमें कई तरह के नियम लागू होते हैं और म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) में पैसा कई क्षेत्रो में निवेश किया जाता है |

      प्रश्न -2 म्यूच्यूअल फण्ड  (Mutual Fund) में निवेश करने का सही समय कब है ?

उत्तर – म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund )में निवेश करने का न तो सही समय होता है और न ही कोई गलत समय होता है कई अध्ययनों से पता चला है की निवेश करने के लिए सही समय का इन्तेजार करने से बेहतर है की निवेश किया जाय | अगर इसके निवेश के स्वाभाव को देखा जाये तो अगर आप  (SIP) मतलब की महीने दर महीने आपने किश्त के रूप में निवेश किया तो बाजर का ज्यादा असर आप पर नहीं पड़ता क्योकि आप लम्बे समय तक छोटी-छोटी राशि निवेश कर रहे हैं|

Leave a Comment